Home / Odisha / मामस कटक शाखा द्वारा त्रिदिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल शिविर का आयोजन

मामस कटक शाखा द्वारा त्रिदिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल शिविर का आयोजन

कटक : मारवाडी महिला समिति, कटक शाखा द्वारा 24 मई से 26 मई तक जौहरीमल हाईस्कूल में बच्चों के लिए त्रिदिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 90 बच्चों की उपस्थिति रही. समिति की अध्यक्षा ‘बबीता अग्रवाल सचिव गायत्री शर्मा एवं कोषाध्यक्षा अनीता चौधरी, बाल विकास प्रमुख संगीता केजरीवाल’ द्वारा यह शिविर बहुत ही सुंदर रूप से आयोजित किया गया.
शिविर के प्रथम दिन कटक शहर के जाने-माने नृत्य शिक्षक मोहित धानुका” ने बच्चों को नृत्य सिखाया शाखा की कार्यकारिणी सदस्या कविता संतुका ने बच्चों को पाक कला के तहत सैंडविच, मसाला मूढी एवं चॉकलेट बॉल बनाना सिखाया.
शिविर के दूसरे दिन योग शिक्षिका सिद्धेश्वरी संतुका ने बच्चों को आध्यात्मिक एवं योग की शिक्षा दी। ओम”
उच्चारण के साथ उसकी महत्ता बताई। हनुमान चालीसा के उच्चारण के साथ योगा कराया। चित्रकला शिक्षिका ‘सीमा गोयनका ने चित्रकला के द्वारा बच्चों के अंदर छुपे कलाकार को कागज पर उभरा। सभी बच्चों ने बहुत सुंदर चित्र बनाएं और उसमें रंग भरे .
तृतीय एवं अंतिम दिवस में नीलम मोदी जी ने आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षा दी।
तीनों दिन बच्चों के लिए पौष्टिक नाश्ते की व्यवस्था रखी गई थी। बच्चों ने बहुत आनंद एवं उत्साह से सीखा। शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता एसबीआई वूमेन कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापिका श्रीमती सुरेखा सुंदर ने बच्चों के विकास हेतु बहुत अच्छी अच्छी बातें बताई. सम्मानित अतिथि ओडिशा प्रदेश अध्यक्षा चंदा देवी संतुका ने कटक शाखा द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा करते हुए आगे भी बच्चों के लिए कार्यक्रम करने के लिए हमारा मार्गदर्शन किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संध्या अग्रवाल एवं ओडिशा प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती चंदा देवी संतुका के मार्गदर्शन के लिए हम तहेदिल से आभारी हैं। ओड़िशा प्रदेश सचिव प्रतिभा जैन एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सुमित्रा अग्रवाल ने उपस्थित रहकर सभी का मनोबल बढ़ाया सभी वरिष्ठ अध्यक्षाओं ने हमारा हर पल मार्गदर्शन किया। इस आयोजन को पूर्णरूप से सफल बनाने में समिति की बहन कविता संतुका, सुचिता गोयनका, वर्षा मरोठी, मधु नांगलिया, सुनीता अग्रवाल एवं सरला भरालेवाला का महत्व पूर्ण योगदान रहा. शिविर में 5 वर्ष से 13 वर्ष के 90 बच्चे इस शिविर द्वारा लाभान्वित हुए.

Share this news

About desk

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *