ब्रह्मपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजाम जिले के कलिंग घाटी में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है कि गंजाम जिले में एक दुखद दुर्घटना के कारण लोगों की जान जाने से मुझे गहरा दुःख हुआ है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जायें. नवीन ने घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि कलिंग घाटी में एक पर्यटक बस की दुर्घटना के बारे में सुनकर मैं बेहद दु-खी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
लोगों ने राहत में बटाया हाथ
हादसे की सूचना पाते ही भंजनगर के एसडीएमओ शीतांसु शेखर सतपथि, थाना प्रभारी धीरेश कुमार दास व विपद बंधु स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों, उदयगिरि पुलिस और अन्य के सहयोग से सभी यात्रियों को बचाया गया. बताया जाता है कि तत्काल राहत कार्य शुरू होने के कारण लोगों को सही समय पर इलाज मिल पाया. इधर, गंजाम पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय ने ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कालेज और अस्पताल में पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था और हालचाल के बारे में जानकारी ली.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …