-
पहले चरण में राज्य के दो स्मार्ट सिटियों के 90 स्कूल शामिल
भुवनेश्वर. शिक्षा के क्षेत्र में पहले अपनी अच्छी छवि स्थापित करने वाले ओडिशा ने एक नयी उड़ान भरी है. अब विद्यालय के स्तर से ही अब छात्र-छात्राएं ओलिम्पिक्स के लिए तैय़ारी करेंगे. ओलिम्पिक शिक्षा योजना का कल मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्चुआल कार्यक्रम में इसका शुभारंभ किया है. पहले चरण में राज्य के दो स्मार्ट सिटियों के 90 स्कूलों में इस योजना का शुभारंभ किया गया है. भुवनेश्वर के 63 स्कूलों व राउरकेला के 27 स्कूलों में यह योजना शुरु की जा रही है.
इस अवसर पर मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इससे देश में नये ओलिम्पिक आंदोलन का शुभारंभ होगा. इस कार्यक्रम के जरिये हमारे बच्चे उत्कर्षता, मित्रता व सम्मान के अलिम्पिक के मूल्यों से लाभान्वित होंगे. राज्य के स्कूल व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि इस योजना से बच्चों के जीवन में परिवर्तन आयेगा. इंटरनेशनल ओलिम्पिक कमेटी के एजुकेशन कमिशन के अध्यक्षा मिकेला सी जोरस्की ने कहा कि खेल एक परिवर्तन का शक्तिशाली साधन है, जो साधारण शिक्षा द्वारा नहीं लाया जा सकता. ओलिम्पिक आंदोलन समाज में परिवर्तन के लिए योगदान दे सकता है. इस कार्यक्रम को स्कूल के पाठ्यक्रम में लागू किया जाएगा.