बलांगीर. जिले के लरकीपाली सरकारी आईटीआई छात्रावास में पकाये गये भोजन में मरी हुई छिपकली मिलने से दहशत फैल गयी है. जिस भोजन में छिपकली मिली है, उसे खाने से करीब 20 छात्र बीमार हो गये हैं. सभी बीमार छात्रों को भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि सोमवार की रात हॉस्टल के छात्रों ने खाना खाया. इसी दौरान बाद में देवहारी छतरिया नाम के एक छात्र को खाने में छिपकली मिली. उसने इसकी तत्काल सूचना छात्रावास के प्रभारी बिधू भूषण कर को दी. बाद में शेष भोजन का तत्काल फेंक दिया गया. इसके बाद देर रात कई छात्रों ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है. छात्रावास प्रभारी ने घटना की जांच के आदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक मुझे इस घटना के बारे में पता चला, तब तक लगभग 70-80 प्रतिशत छात्रों ने पहले ही भोजन कर लिया था. बचा हुआ खाना तुरंत फेंक दिया गया. ताजा भोजन तैयार किया गया और छात्रों को परोसा गया. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना रसोइयों और उनके सहयोगियों के उदासीन रवैये के कारण हुई. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …