कटक. ओड़िया फिल्म अभिनेता और सांसद अनुभव मोहंती और उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी से जुड़े एक घरेलू हिंसा मामले के संबंध में एक याचिका पर सुनवाई पुरी हो गयी है और अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. मामले की सुनवाई की कटक उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) अदालत में आज हुई. अदालत ने आज अनुभव की याचिका पर सुनवाई की और सुनवाई के दौरान सांसद कोर्ट में हाजिर हुए. अपनी याचिका में उसने वर्षा को अपना घर छोड़ने का सुझाव दिया था और उसे बेहतर आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …