सुंदरगढ़. जिले के बणई के एक परीक्षा केंद्र में मंगलवार को प्लस टू की परीक्षा देने के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के लहुनीपड़ा थाना क्षेत्र के जुनियानी गांव के मोहम्मद अरबाज के रूप में हुई है. अरबाज बणई कॉलेज में साइंस स्ट्रीम के लिए एमआईएल (ओड़िया) का पेपर लिख रहा था, तभी वह बेहोश हो गया. उसे बणई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
