भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा के सचिवालय ने राज्यसभा की खाली तीन सीटों के लिए चुनाव कराने को लेकर एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की. आज जारी अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य अवकाश को छोड़कर आज से 31 मई तक सचिवालय के सम्मेलन कक्ष में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को पूर्वाह्न 11.30 बजे होगी. नामांकन पत्रों की वापसी 3 जून को अपराह्न 3 बजे तक की जा सकेगी. सचिवालय के कक्ष क्रमांक 54 में 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
