-
श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व महिलाओं द्वारा 101 कलश यात्रा निकाली गई
कटक : तुलसीपुर बीजू पटनायक छक स्थित गीता ज्ञान मंदिर समिति द्वारा 22 मई से 28 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो चुका है 21 मई को भव्य कलश शोभायात्रा अचयूत धाम मंदिर डिअर पार्क से संध्या 4 बजे निकाली गई 101 महिलाओं द्वारा कलश एवं पुरुषों द्वारा निशान उठाया गया. कटक के सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने साथ दिया एवं राम दरबार की भव्य झांकी निकाली गई. सभी ने बड़े ही धूमधाम से और हर्ष उल्लास के साथ इस भव्य आयोजन का आनंद लिया.
हमारे सनातन धर्म के अनुसार जब कोई पूजा होती है तब मंगल कलश की स्थापना अनिवार्य है पौराणिक मान्यता के अनुसार कलश के मुख में भगवान विष्णु कंठ में भगवान महेश तथा मूल में भगवान ब्रह्मा स्थित है.
22 मई रविवार को श्रीमदभागवत का विधि पूर्वक पूजन करने के पश्चात महाराज जी परम गो भक्त प्रसिद्ध भागवत आचार्य संत महाराज श्री सुखदेव जी महाराज द्वारा अपनी अमृत मई वाणी से आए हुए सभी भक्तों को अपनी रसमई वाणी से कथा का रसपान कराया. महाराज जी ने कहा श्रीमद् भागवत पुराण को मुक्ति ग्रन्थ कहा गया है जब सौभाग्य का उदय होता है तभी श्रीमद् भागवत कथा सुनने को मिलती है. सह सचिव विनय खंडेलवाल ने आये हुए सभी भगवत प्रेमियों का स्वागत किया और साथ में महाराज जी को धन्यवाद दिया जो अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हम कटक वासियों को कथा का श्रवण करने का समय दिया.
अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण की असीम अनुकंपा प्राप्त होती है तभी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है साथी स्वर्गीय बिहारी लाल( बाबा जी) जो गीता ज्ञान मंदिर के संस्थापक हैं उनकी प्रेरणा से ही यह सब संभव हो पाया है|
उपाध्यक्ष श्री स्वतंत्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री स्वदेश अग्रवाल, सचिव श्रीमती संपत्ति मोड़ा, मंत्री श्रीमती बीना अग्रवाल, शरद अग्रवाल, ज्ञान अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, रितु अग्रवाल, मधु सिंघी, एवं रिद्धि अग्रवाल आदि का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा.