भुवनेश्वर ,ट्रेन धक्के में घायल तीन हाथियों की मौत हो गई है। गुरुवार शाम केन्दुझर जिले के जोड़ा के समीप बेहेरा हटिंग के पास यह हादसा हुआ था। इसमें तीन मादा हाथी के साथ हाथी के दो बच्चे घायल हो गए थे। गुरुवार रात को इनमें से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी जबकि आज सुबह और एक हाथी शावक एवं एक मादा हाथी की मृत्यु हो गई है।
खबर के मुताबिक गुरुवार शाम को एक 19 सदस्यीय हाथियों का झुंड केन्दुझर जिले के जोड़ा के नजदीक बेहेरा हर्टिंग के पास रेल लाईन पार कर रहे थे। इसी समय दक्षिण-पूर्व रेलवे अन्तर्गत बांशपाणी-जुरूड़ी रेल लाईन के 404 नंबर पिलर के पास तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी ने इन हाथियों के झुंड को धक्का दिया था। हाथियों का झुंड बैतरणी संरक्षित जंगल (क) में जा रहा था कि रेल लाईन पार करते समय एक मालगाड़ी ने उन्हें धक्का दे दिया। परिणामस्वरूप ट्रेन धक्का में तीन मादा हाथी के साथ दो शावक हाथी घायल हो गए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी एवं रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वन अधिकारी अनिरूद्ध पंडा ने कह है कि मौके पर अन्य हाथी घायल हाथियों को घेरकर गर्जन कर रहे थे। उनके जाने के बाद ही घायल हाथियों के इलाज की प्रक्रिया शुरू हो पायी। ऐसे में इलाज करने में देरी हुई। इलाज चलते समय पिछली रात को एक शावक हाथी की मौत हो गई जबकि आज सुबह एक मादा हाथी एवं एक शावक हाथी की मृत्यु हुई है।
यहां उल्लेखनीय है कि कभी बिजली की तार के चपेट में आने से तो कभी ट्रेन की चपेट में आने से ओड़िशा में हाथियों की मौत होती रही है। वन विभाग, रेलवे एवं बिजली विभाग की लाख कोशिश के बावजूद इस तरह की दुर्घटना पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है और बेजुबान जानवारों की मौत हो जा रही है। वन्यप्राणी प्रेमियों ने इस पर तुरन्त ठोक कदम उठाने के लिए सरकार से मांग किया है।
Home / Odisha / ट्रेन धक्के में घायल तीन हाथियों की मौत: रेल लाइन पार करते समय हाथियों के झुंड को मालगाड़ी ने मारा था टक्कर
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …