-
कुछ राज्यों में टीकाकरण की गति धीमी, स्वास्थ्य मंत्रालय जारी किया सख्त निर्देश
नई दिल्ली, कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान की गति धीमी होने को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है। शुक्रवार को इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को निर्देश दिए कि वे अगले दो महीने तक चलने वाला हर घर दस्तक 2.0 शुरू करें ताकि कोरोना टीकाकरण की गति को तेज किया जा सके। इसके साथ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के ऩिर्देश देते हुए “फर्स्ट एक्सपायरी फर्स्ट आउट” सिद्धांत का पालन करने को कहा है।
राजेश भूषण ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों या राज्य सरकार को ऐसे लाभार्थियों के लिए एहतियाती खुराक के लिए विदेश यात्रा के किसी भी दस्तावेज पर जोर नहीं देना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने देश भर में टीकाकरण के लिए एक गहन ‘मिशन मोड’ की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस संबंध में जून-जुलाई में “हर घर दस्तक” अभियान 2.0 की योजना शुरू करने की सलाह दी है।
साभार-हिस