भुवनेश्वर. भाजपा के राष्ट्रीय़ प्रवक्ता तथा भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलीं और उनसे प्राची नदी के पुनरुद्धार को लेकर चर्चा की. षाड़ंगी ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी. षाड़ंगी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 78 किमी की प्राची नदी खुर्दा-कटक व पुरी जिले होकर गई है. वर्तमान में यह नदी सूख गई है. इसलिए नदी के पुनरुदधार किये जाने की आवश्यकता है. नदी पुनरुद्धार परियोजना के लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से 297.81 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि इस नदी के पुनरुद्धार होने से इन जिलों के लोगों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी पत्र लिखा है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …