-
सवाल उठा रहा है कि यह आत्महत्या है या दुर्घटना
-
मौत से पहले इंस्टाग्राम पर उसने लिखा बाय-बाय पीपुल
-
लिलाट पर लिखा मिला परफैक्ट शब्द
भुवनेश्वर. राजधानी स्थित बीजेबी नगर इलाके में रविवार को एक अपार्टमेंट से गिरकर कक्षा आठ की छात्रा की मौत का रहस्य गहता जा रहा है. सवाल उठने लगा है कि यह एक हादसा है या आत्महत्या. बताया जाता है कि कक्षा आठ की यह छात्रा एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी. रविवार को वह अपने अपार्टमेंट की छत से नियंत्रण खोने के कारण नीचे गिर गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृत्यु से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर एक संदेश पोस्ट किया है, जिससे यह शक किया जा रहा है कि उसने छत से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है. इंस्टाग्राम पर उसने संदेश में लिखा है कि बाय-बाय पीपुल. इस पर उसके एक साथी ने पूछा कि वह कहां जा रही है, तब उस छात्रा ने उत्तर दिया है कि वह स्वर्ग या नरक हो सकता है. इस हादसे की सूचना के बाद कार्रवाई शुरू करते पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि छात्रा की ललाट पर पेन से परफैक्ट शब्द लिखा हुआ था. सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधिकारी उसके सोशल मीडिया के दोस्तों से भी उसे पोस्ट को लेकर पूछताछ कर सकती है. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि छात्रा के परिवार वालों ने कहा कि वे इंस्टाग्राम पर उसकी पोस्ट के बारे में अनजान हैं. जानकारी नहीं होने के कारण परिवार के सदस्यों ने इस घटना के संबंध में आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि यह नाबालिग लड़की मेधावी छात्रा थी और कोरियाई भाषा भी जानती थी. वह स्केचिंग और ड्राइंग में भी अच्छी थी. हालाँकि, उसका सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट से लगता है कि वह बहुत मानसिक रूप से तनाव में रहती थी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.