पुरी. पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के नाट मंडप पर चढ़े एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के बेलडांगा इलाका निवासी राकेश हाजरा के रूप में हुई है. युवक को सिंघद्वार थाने में हिरासत में लिया गया है. हालांकि घटना के पीछे का सही कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने भी इसके बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है. बताया गया है कि राकेश आज दोपहर नाट मंडप पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन देखे जाने के कारण दमकल अधिकारियों ने पुलिस के साथ उसे बचाया. इससे पहले एक मई को नीमापाड़ा निवासी एक ट्रांसजेंडर बलराम राउत (36) की जगन्नाथ मंदिर के गुमुट से कूदने से मौत हो गई थी. ऐसी घटनाओं ने मंदिर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …