जगतसिंहपुर. जगतसिंहपुर जिले के तिरतोल थाना क्षेत्र के विद्याधरपुर गांव में एक दर्दनाक घटना में एक महिला वार्ड सदस्य की जलकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्य सरस्वती सेठी के रूप में हुई है. हालांकि अभी खबर लिखे जाने तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया था. जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर के करीब सरस्वती के घर में आग लग गई. पड़ोसियों ने दमकल कर्मियों की मदद से उसे बचाया. हालांकि तब तक वह करीब 90 फीसदी जल चुकी थी. उन्हें तुरंत यहां जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …