भुवनेश्वर. खुर्दा में पुलिस पर हमला करने और अवैध रूप से सड़क जाम करने के मामले में कम से कम 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. घटना दोपहर में बालिपाटना थाना क्षेत्र के नारद बाजार में हुई. सूत्रों ने बताया कि बालिपाटना पुलिस के एक दस्ते ने विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कुछ शराब तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी. वे लंबे समय से नारद क्षेत्र में देशी शराब का व्यापार करते थे. इस बीच तस्करों ने पुलिस का रास्ता रोक दिया और उन पर हमला कर दिया. इससे नतीजतन पुलिस खाली हाथ वापस आ गई. वहीं बालिपाटना-नीमापाड़ा मार्ग पर गिने-चुने अवैध कारोबारियों ने नाकाबंदी कर दी, जिससे वाहनों की आवाजाही और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई. इस पर कार्रवाई करते हुए बालिपाटना आईआईसी, बालियंता आईआईसी और पहाल आईआईसी के नेतृत्व में सशस्त्र बल मौके पर पहुंचा और इस सिलसिले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भागे कुछ और लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …