बालेश्वर. थोड़े समय के बाद ओडिशा में कृत्रिम अंडे की बिक्री के आरोप लगने फिर से शुरू हो गए हैं. बताया जाता है कि इस बार कृत्रिम अंडे की बात जलेश्वर से सामने आयी है. एक खबर के अनुसार, एक बसंत मंडल नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि जलेश्वर में महुलिया आंगनबाड़ी केंद्र ने कृत्रिम अंडे का वितरण किया है. इस अंडे से प्लास्टिक की गंध आ रही थी. मंडल ने बताया कि सामान्य अंडे यह कठोर था तथा इसको उबालने में सामान्य अंडे से अधिक समय लगा. उन्होंने बताया कि सामान्य अंडा को तोड़ना थोड़ा कठिन होता है, क्यों कि उसका सेल कठोर होता है, लेकिन इस अंडे का बाहरी तहत नरम और रबर जैसे दबने का अनुभव मिल रहा था. मंडल ने कहा कि सभी सात अंडे आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त हुए थे. उसने कहा कि बाजार में प्लास्टिक के अंडों की उपलब्धता के बारे में सोशल मीडिया पर बहुत सारी वीडियो हैं. इससे मुझे इन अंडों के बारे में संदेह हुआ, क्योंकि सामान्य अंडों से इसमें कुछ अंतर देखने को मिला. हालांकि मंडल ने इसके लिए
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी दोषी नहीं ठहराया. उन्होंने कहा कि वे भी अंडे बाजार से खरीदकर ही लाये होंगे. इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी इसके लिए दोषी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को देखते हुए बाजार में जांच करने की जरूरत है कि कृत्रिम अंडों की बिक्री हो रही है या नहीं, क्योंकि ऐसे कृत्रिम अंडे बच्चों के जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं.
Check Also
ओलिवुड अभिनेत्री एलीना सामंतराय ने की प्रेमी अनुराग पंडा से शादी
बाली में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न भुवनेश्वर। ओलिवुड की मशहूर अभिनेत्री एलीना सामंतराय …