संबलपुर। जिला वरिष्ठ नागरिक समाज की ओर से धनकौड़ा ब्लॉक के कुदगुंडेरपर गांव का दौरा कर 243 असहाय वृद्ध एवं वृद्धाओं के बीच वस्त्र विततिर किया। इस जनहित कार्यक्रम के संचालन में समाज के सदस्य प्रदीप पंडा, प्रियरंजन पाढ़ी, नारायण नायक, कैलाश मिस्त्री एवं शंभूनाथ सेन प्रमुख ने महती भूमिका निभाया। जबकि सरपंच संतोषिनी बाघ, प्रकाश साहू एवं प्रफूल्ल प्रधान ने सहयोग किया।
