Home / Odisha / नवीन पटनायक के क्विक एक्शन से बची 11 मछुआरों की जान

नवीन पटनायक के क्विक एक्शन से बची 11 मछुआरों की जान

  • घर लौटते समय चक्रवात के कारण अशांत समुद्र में नाव हुई थी खराब

ब्रह्मपुर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के क्विक एक्शन के कारण आज भीषण चक्रवात से अशांत समुद्र में फंसे 11 मछुआरों की जान बचा ली गयी. बताया जाता है कि ये सभी गंजाम जिले के निवासी हैं और मछली पकड़ने के लिए नाव खरीदने आंध्र प्रदेश गये थे. इस दौरान वहां से लौटते समय सोनपुर के करीब अशांत समुद्र में उनकी नाव खराब हो गयी और वे फंस गये. बड़ी मुश्किल से मोबाइल का नेटवर्क मिलने पर फंसे नाविकों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला प्रशासन को सूचित किया. इस पर जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे तटरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन खराब स्थिति के कारण परेशानियों को भांपते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी सूचना देते हुए मदद मांगी.

इस सूचना पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर भुवनेश्वर से तत्काल हेलीकाप्टर भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद तेज हवा और अशांत समुद्र से सभी मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मुख्यमंत्री के त्वरित निर्देश से मछुआरों को समुद्र से सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट कर उनके मूल स्थानों पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. यह अभियान एसआरसी, अग्निशमन सेवा और तटरक्षक बल और अन्य विभागों के उचित समन्वय से चलाया गया.

मछुआरों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, सीएम (5-टी) के सचिव वीके पांडियन, एसआरसी प्रदीप कुमार जेना, डीजी फायर सर्विसेज संतोष कुमार उपाध्याय,  डीआईजी कोस्ट गार्ड, ई एंड आईटी सचिव और सीएम के ओएसडी मनोज कुमार मिश्र, जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे व अन्य अधिकारियों और टीम के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *