सोनपुर. सोनपुर जिले में एक हादसे का शिकार होते-होते 12 स्कूली बच्चे बच गये. इससे अविभावकों ने राहत की सांस ली है. बताया गया है कि जिले के बिनिका में कॉलेज चौक के पास एक स्कूली वैन में आग लग थी. इसमें ये बच्चे सवार थे. जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन सिंडोल से बिनिका स्थित एक निजी स्कूल जा रही थी. इसी दौरान उसमें आग लग गई. हालांकि चालक ने समय रहते वैन को रोका और स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्रों को बाहर निकालने में सफल रहा. इस बीच स्कूल वैन में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. खबर लिखे जाने तक हादसे के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …