-
अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने गये थे अधिकारी
ब्रह्मपुर. बालू माफिया गिरोह के सदस्यों ने कल रात एक अतिरिक्त तहसीलदार और तीन राजस्व निरीक्षकों (आरआई) पर हमला कर उनकी पिटाई कर दी. घटना मालीजगन्नाथपुर बालू घाट की है. यह घटना उस समय हुई, जब अतिरिक्त तहसीलदार सुवेंदु कुमार जेना और आरआई भास्कर साहू, सीताराम साहू और सुशांत कुमार बेहरा ने रुशिकुल्या नदी तट के एक स्थान पर छापा मारा. यहां अवैध खनन किया जा रहा था.
बताया जाता है कि अधिकारियों ने प्रतिक्रिया देखते हुए बालू तस्करों ने चार अधिकारियों के साथ मारपीट की और बंदूक की नोंक पर उन्हें धमकाया. मामले की सूचना मिलने के बाद छत्रपुर एसडीपीओ गौतम किसान के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और राजस्व अधिकारियों को बचाया. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
