भुवनेश्वर. भाजपा ने आगामी ब्रजराजनगर उपचुनाव के लिए राधारानी पंडा को पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है. मौजूदा विधायक किशोर मोहंती के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. राधारानी पंडा 2015 से 2019 तक ब्रजराजनगर की विधायक थी. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीता था. हालांकि, साल 2019 के चुनाव में वह बीजद के किशोर मोहंती से 11,634 मतों से हार गईं.
