कटक. गर्मी के हालात को देखते हुए कटक में अग्रवंशी की तरफ से पहली स्थायी प्याऊ सेवा का लोकार्पण अक्षय तृतीया के दिन किया गया. कहा गया है कि अग्रवाल समाज के अग्रज युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी ने जल दान (प्याऊ सेवा ) सेवा के लिए दिल्ली में महाराजा अग्रसेन की बाबड़ी की स्थापना की. इसी तर्ज को आगे बढ़ाते हुए अग्रवंशियों ने महाराजा अग्रसेन जी का प्याऊ नाम से मुहिम शुरू की है. अक्षय तृतीया को अग्रवंशी के सदस्य प्रमोद जैन एवं उनके भाई प्रदीप जैन के सौजन्य से उनके जगतपुर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के बाहर अग्रवंशी की पहली स्थायी प्याऊ सेवा “महाराजा अग्रसेन जी का प्याऊ” का शुभारम्भ किया गया. इसका लोकार्पण जैन परिवार के प्रमुख चंडी प्रसाद जैन ने पूजा-अर्चना के साथ किया.
लोकार्पण समारोह में ओडिशा इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन अबनी कानूनगो, अजय पंडा, सुधाकर स्वाईं, संदीप अग्रवाल, रितेश सुरेका, ओडिशा स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कजरिया, अश्विनी पंडा, कटक डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय स्वाईं, भागचंद जैन, सुखदेव अग्रवाल एवं जैन परिवार के मनोज, प्रमोद, प्रदीप, आनंद, हिमांशु, यश, वैभव, प्रणब, गौरव सहित अग्रवंशी के अनेकानेक सदस्यों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …