भुवनेश्वर. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाईं ने आज लोगों से अपील की कि वे संभावित चक्रवात से न घबड़ाएं. साथ ही उन्होंने संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर लोगों से घबराहट में खरीदारी से बचने को भी कहा है. उन्होंने बताया कि विभाग स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है और दुकानों पर कालाबाजारी व बेईमानी करने वालों पर नजर रखे हुए है. उन्होंने लोगों से जागरूक रहने को कहा और कहा कि सरकार हमेशा उनके साथ है. बाजार हर तरह के खाने-पीने की चीजों से भरा पड़ा है.
