कटक. पुलिस पब्लिक हेल्पिंग हैंड ने डीसीपी प्रतीक सिंह को विदाई दी. इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा, एडिसनल डीसीपी एसके सरफुदीन, साद हाशमी, सुनील मुरारका, किशोर सागर ने उपस्थित रहकर प्रतीक सिंह को दुशाला एवं पुष्प गुच्छ देकर विदाई देते हुए सम्मानित किया. साथ ही कटक में उनके द्वारा किये गये समाजहित के कार्यों के लिए उन्हें साधुवाद दिया. साथ ही पुलिसकर्मियों की समाज के लोगों के साथ मिलकर कार्य करने की शैली को सराहा तथा कहा कि इससे समाज में सुदृढ़ता आती है. डीसीपी प्रतीक सिंह बेहद सरल एवं सहजता से जनसाधारण से मिलते हैं. उन्होंने कटकवाशियों के हृदय पटल पर अमिट छाप छोड़ी है. पुलिस ऑफ़िसर के रूप में वह समाज के लिए उदाहरण हैं. प्रतीक सिंह ने पुलिस पब्लिक हेल्पिंग हैंड्ज़ के सदस्यों से मिलते हुए कहा कि कटक हमेशा मेरे दिल के पास रहेगा. यहां तो हमेशा रहना है. उल्लेखनीय है कि डीसीपी प्रतीक सिंह का तबादला राजधानी भुवनेश्वर में हो गया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …