-
इमाम कदम रसूल बड़ी मस्जिद में धूमधाम से हुआ
कटक. कटक में ईद को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. इमाम कदम रसूल बड़ी मस्जिद में धूमधाम से हुआ. इसमें सभी समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लेकर भाईचारे का संदेश दिया. मौलाना सैयद सदरुद्दीन ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया तथा ईद की बधाई देते हुए इसके बारे में प्रकाश डाला. मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर का त्यौहार बेहद ख़ास होता है. इसे अल्लाह का शुक्रिया अदा करने का दिन कहा जाता है. ईद सव्वाल महीने के पहले दिन मनाया जाता है. सव्वाल का अर्थ है उपवास तोड़ने का त्यौहार. ईद पर हर मुस्लिम व्यक्ति चाहे वो धनवान हो या गरीब सभी एक साथ नमाज अता करते हैं एवं एक-दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारक बाद देते हैं. कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने भी इस पावन पर्व पर उपस्थित रहते हुए सभी को ईद की मुबारक बाद दी एवं कहा कि कटक भाईचारे का शहर है. यहां हमेशा मुझे कार्य करने में सभी का सहयोग मिला है. कटक मेरे दिल में बसा है. मुख्य रूप से कटक के मेयर सुभाष सिंह ने सभी को ईद की मुबारक बाद देते हुए कहा कि हम सभी एक सूत्र में बंधे हैं. कटक का भाईचारा सदैव सभी के लिए अनुकरणीय है. मातृशक्ति मारवाड़ी समाज की विशिष्ट समाजसेविका सम्पत्ति मोड़ा ने अपना व्यक्तव्य रखते हुए सभी को ईद की मुबारक बाद दी एवं कहा कि यह त्यौहार सभी धर्मों के लोगों को शान्ति एवं सद्भावना का संदेश देता है. उन्होंने सभी धर्मों में उल्लेखित भाईचारे के संदेश को रेखांकित करते हुए कहा कि भाईचार सर्वोपरि होना चाहिए. कटक के विधायक मोहम्मद मुकिम अहमद ने भी अपने विचार रखे एवं सभी को पावन पर्व की मुबारक बाद देते हुए अछय तृतीया की भी बधाई दी. अतिरिक्त डीसीपी कटक एसके सफरुदिन, गिरिबाला बेहरा, भिखारी दास, अरविंदम, मोहमद इफ़्तिकार आलम कार्पोरटर सहित उपस्थित अतिथियों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारक बाद देते हुए अपने विचार रखे.