जोड़ा. केंदुझर जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जिले के पाटना थाना क्षेत्र के डायनाली के पास सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-220 पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रूधिपड़ा निवासी सुनील कुमार दास, सरस्कोला के रमाकांत नायक और अंबुआपड़ा के निवासी त्रिलोचन महंत के रूप में बतायी गयी है. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के शिकार लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …