पुरी. यहां के श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार के ऊपर से गिरने के कारण एक ट्रांसजेंडर की मौत हो गई. महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं और काफी खून बह रहा था. उसने ‘अरुणा स्तम्भ’ और सिंघद्वार के बीच दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद श्री मंदिर के पूर्वी द्वार पर तैनात स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. बताया गया है कि ट्रांसजेंडर मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकती है. हालांकि सिंघद्वार के ऊपर आसानी से पहुंचना आसान नहीं है. यहां जाना प्रतिबंधित भी है. पुलिस ने कहा कि वह किन परिस्थितियों में वहां गई थी और क्या यह दुर्घटनावश या जानबूझकर गिरी थी, इसकी जांच की जायेगी. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को देखा जायेगा.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …