राउरकेला. सुंदरगढ़ में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी और उनके शवों को शनिवार की रात अपने घर के पास एक कुएं में फेंक दिया. यह भीषण घटना जिले के बोनई क्षेत्र में हुई. आरोपी पिता पांडु मुंडा फरार है. जानकारी के अनुसार, कोएडा थाना क्षेत्र के डेंगुला पंचायत के कुलमुंडा शाही निवासी मुंडा का बीती रात अपनी पत्नी से तीखी नोंकझोंक हो गई थी. मुंडा शराब के नशे में था. इस दौरान हाथापाई बढ़ गई. उसकी पत्नी धुबुली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि मुंडा ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया. अपनी जान बचाने के लिए धुबुली मौके से फरार हो गयी. आज सुबह जब वह घर लौटी तो धुबुली ने अपने तीनों बच्चों सीमा (5), राजू (2) और एक दो महीने की बच्ची के शव पास के एक कुएं में देखा. उसने शिकायत में कहा कि मेरे पति ने हमारे तीन बच्चों को मार डाला और उनके शवों को कुएं में फेंक दिया. उसकी शिकायत के आधार पर कोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर पांडु को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …