भुवनेश्वर. खरियाररोड नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया गोल्डी अग्रवाल का भुवनेश्वर पहुंचने पर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भुवनेश्वर शाखा ने भव्य अभिनंदन किया. अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भुवनेश्वर पहुंची पर भाजपा नेता एवं सम्मेलन अध्यक्ष उमेश खण्डेलवाल के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में सोनिया अग्रवाल और कलाहांडी सांसद प्रतिनिधि गोल्डी अग्रवाल को गुलदस्ता भेंटकर एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. उमेश खण्डेलवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज हमारे मारवाड़ी समाज की राजनीति में भागीदारी काफी बढ़ी है और खासकर पश्चिम ओडिशा के कई जिलों मे आज चेयरमैन और कापोरेटर जीतकर आये हैं. इनमें महिलाओं की भागेदारी बहुत है. हम व्यापार के साथ परिवार और समाज सेवा में तो अगृणी हैं ही और राजनीति भी कुशलता एवं ईमानदारी के साथ सेवा कर रहे हैं.
यूपीएमएस उपाध्यक्ष दिलीप खण्डेलवाल और सचिव हरिओम गोयल, पवन अग्रवाल, रोहित खेमका, महेश्वरी समाज के घनश्याम पेड़िवाल, संबलपुर से भाजपा वरिष्ठ नेता गोविद अग्रवाल, अनिल पेड़िवाल, नीलम खण्डेलवाल, मनमोहन अग्रवाल एव सभी सदस्यों की उपस्थिति में सम्मान समारोह संपन्न हुआ.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
