भुवनेश्वर. गैरसरकारी सामाजिक कल्याण संस्था आपणो परिवार, भुवनेश्वर ने नगर निगम हास्पिटल ब्लड बैंक टीम के सहयोग से स्थानीय मारवाड़ भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में कुल 53 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. रक्तदान करनेवालों में रक्तदान सेवा प्रकल्प के संयोजक निकुंज खेमानी स्वयं शामिल थे. शिविर का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने किया. इस अवसर पर आपणो परिवार, भुवनेश्वर के अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज मोर तथा सचिव दिलीप चंदुका आदि उपस्थित थे. इस आयोजन को सफल बनाने में विशेषकर संजय लोहिया, संध्या खेमानी, सुमन लोहिया, आपणो परिवार, भुवनेश्वर के सभी सदस्यों का आदि का पूर्ण सहयोग रहा. संयोजक निकुंज खेमानी ने शिविर का उद्घाटन करने के लिए संजय लाठ तथा आपणो परिवार, भुवनेश्वर के अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज मोर तथा सचिव दिलीप चंदुका आदि के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …