भुवनेश्वर. कोरोना महामारी के कारण बंद होने के दो साल के अंतराल के बाद आज से आम जनता के लिए लोक सेवा भवन, खारवेल भवन और राजीव भवन में प्रवेश की अनुमति मिल गयी है. पत्रकारों को भी आज से तीनों प्रशासनिक भवनों में प्रवेश की अनुमति दी गयी है. राज्य के विपक्षी दलों भाजपा और कांग्रेस ने पहले सरकार से पत्रकारों को विधानसभा प्रेस गैलरी और लोक सेवा भवन (सचिवालय) में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए मांग की थी, ताकि वे समाचार को कवर करने और इकट्ठा करने का अपना पेशेवर काम कर सकें. लोक सेवा भवन, खारवेल भवन और राजीव भवन में रिसेप्शन काउंटर को आज से पूरी तरह से चालू कर दिया गया है, ताकि आम जनता सचिवालय में अपनी शिकायतों और अन्य आधिकारिक कार्यों को दर्ज कर सकें. आम जनता और अन्य लोग ईप्रवेश की वेबसाइट के माध्यम से या मोबाइल ऐप ई-प्रवेश के माध्यम से ऑनलाइन पास के लिए आवेदन कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद मार्च 2020 से इन तीनों प्रमुख कार्यालयों में आम जनता और पत्रकारों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …