भुवनेश्वर. गंजाम में बस ट्रैजडी मामले में किसी पर दोषारपण करने के बजाय भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कैसे रोक लगायी जा सके, इस पर ध्यान दिया जाना जरुरी है। राज्य के बिजली विभाग के मंत्री दिव्यशंकर मिश्र ने बिजली विभाग के उच्चस्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों के उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग की बैठक में राज्य के समस्त जिलों में 11 केवी लाइनों को तुरंत मरमत करने के लिए सेफ्टी अधिकारी नियुक्ति करने के लिए निर्देश गिया गया है। आगे इस तरह की घटनाओं न हो इस बारे में सतर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों के ऊपर बिजली के तार को 22 फीट ऊपर व सड़क के किनारे 19 फीट करने के लिए निर्देश दिया गया है। राज्य के समस्त जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षकों के साथ वीडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिये बैठक की गई।