भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा सहकारिता के तहत तुरंत सहकारिता चुनाव कराने की मांग की है। पार्टी के सहकारिता सेल के सह संयोजक पवित्र मोहन दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के सहकारिता निबंधक से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री दास ने बताया कि इस ज्ञापन में कहा गया है कि सहकारी समितियां स्वायत्त लोकतांत्रिक संस्था होती हैं। संविधान के तहत सहकारी समितियों के लोकतांत्रिक चरित्र को बनाये रखने के लिए कार्यकाल पूरा होने से पूर्व चुनाव कराने का प्रावधान है। जनवरी 20 से फरवरी 20 तक राज्य के समस्त सहकारी समितियों की अवधि पूरा हो रहे हैं। अवधि पूरा होने के छह माह पहले ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होकर अभी तक समाप्त हो जाना चाहिए था, लेकिन राज्य सरकार ने चुनाव की विज्ञप्ति प्रकाशित न करते हुए गैरकानूनी तरीके से सरकारी अधिकारियों को चार्ज दे दिया है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार निर्धारित समय में चुनाव नहीं करवाती तो भाजपा का सहकारिता प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी।