भुवनेश्वर: रामनवमी पर परशुराम मित्रमण्डल भुवनेश्वर ने स्थानीय राममंदिर,यूनिट-3 के बगल में अपना जलसेवा शिविर लगाकर हजारों रामभक्तों को शीतल पेय के रूप में लस्सी, शर्बत और शीतल जल आदि नि: शुक्ल पिलाया। संस्था के संस्थापक आनंद पुरोहित ने बताया कि कोरोना के कारण यह सेवा लगभग दो साल से बंद थी। वहीं रामभक्तों ने बताया कि भीषण गर्मी से राहत दिलाने में तथा रामनवमी के पावन अवसर पर श्री रामचन्द्र जी के आनंदमय दर्शन में यह शीतल पेय जल सेवा यादगार रही। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा,सचिव किशन खण्डेलवाल समेत संस्था के सभी ने सहयोग दिया।
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …