कटक। कटक मारवाड़ी क्लब संचालन समिति ने श्री गणेश कंदोई की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित कटक के मेयर श्री सुभाष सिंह एवं २१ नम्बर वार्ड के पार्षद श्री अशोक शर्मा को मारवाड़ी क्लब प्रांगण में सम्मान समारोह में सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन शम्भु गोयनका ने किया। अध्यक्ष गणेश कंदोई ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुभाष सिंह पिछले चालीस वर्षों से कटक के जन साधारण से जुड़ कर कार्यरत हैं। हम सभी के लिए गर्व की बात है कि वे आज कटक के मेयर चुने गये हैं। निश्चय ही वे कटक को नया रूप प्रदान करेंगे। मारवाड़ी क्लब संचालन समिति के महासचिव संजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में मारवाड़ी क्लब के बारे में जानकारी दी एवं मेयर एवं पार्षद को बधाई दी।
मातृशक्ति कटक की अध्यक्ष एवं बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहता है एवं उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के समाज बंधु पार्षद अशोक शर्मा ने अपनी मेहनत में समाज के सहयोग से सफलता हासिल की है। मेहनत करना उनके रक्त में विद्यमान है, वो ज़रूर अपने कार्यकाल में अच्छा एवं सर्व हित कार्य करेंगे। श्री सुभाष सिंह कटक की ज़मीन से जुड़े हुए हैं। आज उन्होंने अपने संघर्ष , मेहनत एवं लगन के बलबूते ये मुक़ाम हासिल किया है।
हम नवीन पटनायक जी का भी धन्यवाद ज्ञापन करते हैं कटक के लिए सुभाष सिंह जैसे व्यक्तित्व को मेयर के लिए चुनने के लिए।
मारवाड़ी क्लब संचालन समिति के उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता एवं अध्यक्ष गणेश कंदोई ने महापौर सुभाष सिंह एवं पार्षद अशोक शर्मा को दुशाला,स्मृति चिह्न, पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया ।
सभा में उपस्थित कटक के विभिन्न घटकों के, संस्थाओं, महिला संस्था के पदाधिकारियों ने समारोह की शोभा बढ़ाते हुए श्री सुभाष सिंह को सम्मानित किया।
श्री सुभाष सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्वप्रथम मैं मारवाड़ी क्लब संचालन समिति का धन्यवाद ज्ञापन करता हूँ, जिन्होंने कि इस समारोह का आयोजन कर हमें सम्मानित किया। मारवाड़ी समुदाय हमेशा हर प्राकृतिक आपदा काल में सेवा कार्य में अग्रणी रहता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं निश्चय ही कटक के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करूँगा। हम सभी के प्रिय मुख्यमंत्री नवीन जी का भी सपना है, आह्वान है कटक को नए रूप प्रदान करने का, जिसके लिए हम सभी अग्रसर हैं।
मारवाड़ी क्लब संचालन समिति के ट्रस्टी गण के साथ ही साथ सैंकड़ों कटक के प्रबुद्ध जनो ने सभा में उपस्थित रहकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
