-
जल्द से जल्द तमाम कार्यों को खत्म करने के लिए मेयर ने दिया निर्देश
कटक. रमजान महीना शुरु होने से पहले कटक नगर निगम की ओर से हर साल एक बैठक का आयोजन किया जता है।लेकिन इस साल रमजान महीना शुरु होने के बाद ही समीक्षा बैठवक आयोजित की गई। हालांकि इस साल रमजान महीना शुरू हो कर इस बिच करीब एक सप्ताह बीत चुका है।फिर भी इस बैठक में रमजान के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।इस बैठक के निर्णय के अनुसार मुस्लिम संप्रदाय के घनी आबादीवाली इलाकों में रात के 3:00 बजे से पेयजल मुहैया पर ध्यान देना,स्ट्रीट लाइट को ठीक करना आदि बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर जोर दी गई थी।जो की रमजान महीना शुरु होने से पहले नहीं हो पाई है। इसको लेकर कटक के नए मेयर सुभाष चंद्र सिंह हरकत में आते हुए तुरंत एक स्वतंत्र समीक्षा बैठक बुलाएं। इस बैठक में कटक के डिप्टी मेयर दमयंती मांझी के साथ-साथ नगर निगम के तमाम अधिकारी मौजूद थे। केवल इतना ही नहीं, सहर के मुस्लिम संप्रदाय के कई वरिष्ठ लोग भी इस बैठक में हिस्सा लेकर विभिन्न विषय पर चर्चा किये। कटक शहर में मौजूद 30 से अधिक मुस्लिम मोहल्ला और 33 मस्जिद के पास दो वक्त की सफाई के साथ-साथ रात के 3:00 बजे से पेयजल मुहैया कराना, इसके अलावा इन सभी इलाकों में स्ट्रीट लाइट को ठीक करना, पावर कट ना किया जाना आदि पर अहमियत दी गई थी। आगे से रोजाना रात 3:00 बजे से मुस्लिम मोहल्ले में वाट-को की ओर से पीने की पानी मुहैया की जाएगी, यह निर्णय लिया गया है। इसके बारे में वाट-को के अधिकारी को अवगत किया गया है। ठीक उसी प्रकार सुबह के 6:00 बजे से मुस्लिम संप्रदाय के तमाम मोहल्ले में सफाई कार्य खत्म करने के लिए सी एम सी स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दी गई है। शहर में मौजूद स्ट्रीट लाइट और पावर कट समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दी गई है। इसके अलावा इस बैठक में ईद के 10 दिन पहले से ही मस्जिद और मजार के पास बुश कटिंग कार्य को खत्म करने के लिए भी निर्णय ली गई है। ईद के 3 दिनों तक मुस्लिम गली मोहल्ले में 24 घंटों तक पानी मुहैया करना और बिजली की अपुर्त्ती को जारी रखना, साफ-सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने के लिए मुसलमान संप्रदाय की ओर से इस बैठक में निवेदन की गई थी। इस बैठक में कटक मेयर सुभाष सिंह के साथ-साथ डिप्टी मेयर दमयंती माझी,कटक नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सत्यब्रत महापात्र, सिटी इंजीनियर शुबाराव पात्र के साथ-साथ पूर्व पार्षद रमजान खान, मुस्लिम संप्रदाय के मुखिया अब्दुल अहद,मोकिम खान, रियाजउद्दीन खान,मोइनुद्दीन खान,सैयद इकराम हुसैन प्रमुख मौजूद थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
