-
कहा, हम सब मिलकर मुख्यमंत्री के सपने को करेंगे साकार, टीम वर्क के जरिए भुवनेश्वर को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय शहर
भुवनेश्वर,ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर की पहली महिला मेयर बनी सुलोचना दास ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही मेयर का दायित्व सम्भाल लिया है। एक पत्रकार से कुशल राजनीतिज्ञ बनी सुलोचना दास को पौर प्रशासन के निदेशक संग्रामजीत नायक ने शपथ पाठ कराया है। भुवनेश्वर महानगर निगम के कान्फ्रेंस हाल में शपथ विधि उत्सव सम्पन्न हुआ जिसमें मेयर के साथ ही तमाम 67 पार्षदों ने भी शपथ पाठ किया है। सुलोचना दास को मेयर पद की शपथ लेने के बाद भुवनेश्वर महानगर निगम के आयुक्त संजय सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर अपनी शुभकामना दी है।
वहीं कार्यभार सम्भालने के बाद मेयर सुलोचना दास ने कहा कि टीम वर्क के जरिए राजधानी का विकास किया जाएगा। उन्होंने राजधानी के लोगों को धन्यवाद देने के साथ ही कहा है कि भुवनेश्वर का विकास करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भुवनेश्वर को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए जो सपना देखा है, उसी तरह का भुवनेश्वर बनाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे और मुख्यमंत्री का सपना निश्चित रूप से पूरा होगा।
यहां उल्लेखनीय है कि इस भुवनेश्वर महानगर निगम के 67 वार्ड में से 51 पार्षद पहली बार चुनाव जीते हैं। ऐसे में इन पार्षदों के मन में आज के शपथ ग्रहण उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा गया। पहली बार लोगों की सेवा करने का अवसर पाने वाले पार्षदों ने भी भुवनेश्वर को विश्व स्तरीय शहर बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही है। इन नए पार्षदों में 33 महिला पार्षद हैं, जो कि पहली बार कार्पोरेशन में शामिल हुई हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
