भुवनेश्वर, एम्स भुवनेश्वर के नौ छात्रों को सत्र जनवरी 2022 के लिए प्रतिष्ठित आईसीएमआर स्नातकोत्तर थीसिस अनुदान से सम्मानित किया गया है। छात्र ऑर्थोपेडिक्स से डॉ. राघवेंद्र वी बालगोड, माइक्रोबायोलॉजी से डॉ. प्रीतिका गहलोत, डॉ. सुनकोजी सृजन, डॉ अंजू अशोक एके, डॉ भरत कुमार कोप्पिसेट्टी, बायोकेमिस्ट्री से डॉ आलिया तहसीन, सीएमएफएम से डॉ सृजन मंडल, फार्माकोलॉजी विभाग से डॉ गोविंद मिश्रा और डॉ शंपा माजी को सबसे प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति कार्यक्रमों में से एक से सम्मानित किया गया है। शोध छात्र। डॉ सुजीत कुमार त्रिपाठी, डॉ विनय कुमार हलूर, डॉ सुचंदा साहू, डॉ गौतम कुमार सहरिया, डॉ प्रकृति दास, डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ प्रियमाधब बेहरा, डॉ देबाशीष होता और डॉ रितुपर्णा मैती गाइड थे। संबंधित छात्रों के लिए।
यहां यह ध्यान देने योग्य बात है कि हर 6 महीने में 45 मेडिकल और 5-6 डेंटल पोस्टग्रेजुएट छात्र पूरे भारत में मेडिकल कॉलेजों के हजारों छात्रों में से यह अनुदान प्राप्त करते हैं।
इस अवसर पर एम्स भुवनेश्वर के निदेशक प्रो. मुकेश त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस एन मोहंती और अन्य ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों और उनके गाइडों को बधाई दी है.
Home / Odisha / एम्स भुवनेश्वर के छात्रों को प्रतिष्ठित आईसीएमआर स्नातकोत्तर थीसिस अनुदान से सम्मानित किया गया
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …