कटक. स्थानीय सेक्टर-6 स्थित मंगला मंदिर प्रांगण में सीडीए मारवाड़ी समाज एवं महिला समिति की तरफ से सामूहिक गणगौर की पूजा अर्चना की गयी. पुराणों में मान्यता है कि चैत्र महीने की तृतिया तिथि को देवो के देव महेश एवं माता गौरी की पूजा-अर्चना करने से सभी स्त्री जाति का मंगल होता है. यह भी मान्यता है कि एक अच्छे वर की प्राप्ति भी होती है. इन्हीं मान्यताओं को आधार कर अनेक महिलाएं अपने-अपने घरों में या सामूहिक रूप में एक जगह गणगौर की पूजा अर्चना करती हैं. सीडीए में लगभग ३०० से ज्यादा युवतियों एवं महिलाएं ने एक साथ सुबह ६ बजे से लेकर दिन में १२.३० बजे तक गणगौर की सामूहिक रूप से पूजा की. शाम के समय ४ बजे के उपरांत सभी गणगौर कटक शहर में स्थित महानदी एवं उसकी शाखा नदी काठजोड़ी में प्रवाह कर दी गयी.
श्रीमती रुक्मणि देवी शर्मा ने सभी महिलाओं को पूजा-अर्चना करवाई एवं सीडीए मारवाड़ी समाज की ओर से दीपक काजरिया, रमन बागरिया, सरत सांगानेरिया, संजय संतुका एवं जयप्रकाश सेन ने कार्यक्रम की रूप रेखा को अंजाम दिया.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …