भुवनेश्वर. राजधानी क्षेत्र स्थित इंफो वैली थानांतर्गत जंगल से आज एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि युवक की मौत का तत्कालीक कारण का पता नहीं चला पाया था. जानकारी के अनुसार, आज कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में शव पड़ा देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. इसके बाद इसे पोस्टमॉर्टम के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया गया. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. बताया गया है कि शव काफी सड़ गया है. हालांकि पुलिस इसे हत्या के मामले की दृष्टिकोण से देख रही है. बताया गया है कि शरीर पर चोट के कई निशान देखने को मिले हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान और उसकी मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए इस संबंध में आगे की जांच जारी है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …