-
केंदुझर के बड़बिल कोर्ट में करेंगी प्रैक्टिस
भुवनेश्वर. सलमा बेगम ओडिशा की पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गयी हैं. उन्होंने ओडिशा बार काउंसिल में पंजीकृत करा लिया है और वह केंदुझर जिले के बड़बिल कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस करेंगी. जानकारी के अनुसार, सलमा का असली नाम सलीम था. उनका जन्म केंदुझर के जोड़ा ब्लॉक के भुयनरोइडा में हुआ था. साल 2015 में सलीम एक ट्रांसजेंडर ग्रुप के संपर्क में आया और वहीं से उसे सलमा की पहचान मिली. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद सलमा ने 2021 में प्रवास मंजरी लॉ कॉलेज, केंदुझर से कानून की डिग्री हासिल की. राज्य में ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 के लागू होने के बाद सलमा को आधार कार्ड मिला. इसके बाद उनके अंदर कानून की पढ़ाई करने को लेकर इच्छा जगी और अब वह बड़बिल कोर्ट में अभ्यास करने के लिए तैयार हैं. हालांकि कुछ साल पहले सलमा भी सुर्खियों में आयीं थीं. उन्होंने वकील बनने से पहले पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन किया था. इसके बाद वह सुर्खियों में आई थीं. हालांकि इसका परिणाम अभी भी आया नहीं है, लेकिन अब सलमा ने कानूनी पेशा को अपना लिया.