-
पंचायत व शहरी निकाय चुनाव के कारण नहीं आ सका 2022-23 वित्तीय वर्ष का पूरा बजट
-
गुरुवार को विधानसभा में पारित होगा विनियोग बिल
भुवनेश्वर. राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी ने बुधवार को विधानसभा में 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए अप्रैल से जुलाई तक के खर्च के लिए कुल 1 लाख 6 हजार 498 करोड़ का लेखानुदान पेश किया. उन्होंने कहा कि फरवरी व मार्च में राज्य में पंचायत व शहरी निकाय चुनाव होने के कारण आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण पूरा बजट सदन में पेश नहीं की जा सकी है. संभावना है कि अगस्त महीने से पहले पूर्ण बजट पेश किया जायेगा.
इसलिए अभी चार माह के खर्च हेतु यह लेखानुदान पेश किया गया है. इसमें प्राकृतिक आपदा के लिए खर्च के बाबत कुल वार्षिक आय के आकलन का शत प्रतिशत व अन्य खर्चों के व्यय आकलन के 50 प्रतिशत की राशि शामिल की गई है. विधानसभा में इस संबंधी विनियोग विल गुरुवार को पेश होगा और सदन में पारित होगा.
उन्हेंने कहा कि 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का कुल बजट 2 लाख करोड़ रुपये होने का आकलन है, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 17.6 प्रतिशत अधिक है.
उन्होंने कहा कि 2022-23 के वित्तीय वर्ष के लिए बजट आकलन में प्रशासनिक खर्च के लिए 89,620 करोड़ रुपये, कार्यक्रम खर्च के लिए 1,00,000 करोड़, पाकृतिक आपदा प्रशमन कोष के खर्च 3210 करोड़ रुपये का प्रावधान है.
इस बजट में कृषि व आनुषंगिक क्षेत्र के लिए व्यय आकलन में बढ़ोत्तरी कर 20344 करोड़ रुपया का आकलन किया गया है. इसी तरह शिक्षा व कौशल विकास के क्षेत्र के लिए 23, 947 करोड़, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 12, 241 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है.
पाइप के जरिये पेयजल परियोजना के लिए 8255 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. कर व राज्य सकल घरेलू उत्पाद में अनुपात 2022-23 में 6.4 प्रतिशत रहने का आकलन किया गया है. इसी तरह कुल राजस्व में राज्य सरकार का स्वयं का राजस्व 58 प्रतिशत रहने का आकलन किया गया है.