-
उद्योगजगत से उत्पादों में वास्तविक खुशबू और स्वाद बनाये रखने का आह्वान
-
कहा- पुरी दुनिया है ओडिशा के उत्पादों की दिवानी
-
भारत की आत्मशक्ति को जागृत कर रहे हैं उद्योगपति – गणेशीलाल
भुवनेश्वर. वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती साख, मान-सम्मान को रेखांकित करते हुए ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर डाक्टर गणेशीलाल ने कहा कि पूरी दुनिया इस समय भारत की महानता की गुणगान कर रही है और एक सकारात्मक दृष्टिकोण से देख रही है, जिसका नतीजा है कि कई महत्वपूर्ण विकसित देशों का रुझान भारत की तरफ बढ़ा है, लेकिन यह महानता सिर्फ राजनीति पर आधारित नहीं होनी चाहिए, इसे हमें सच्चाई और विश्वास पर बनाये रखना होगा.
राज्यपाल ने उक्त बातें राजधानी में आईसीसी की ओर से एमएसएमई एग्रो पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने अपने अनुभवों और शास्त्रों का जिक्र करते हुए स्मार्ट सिटी की जगह स्मार्ट विलेज की परिकल्पना को साकार करने पर जोर दिया तथा सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ों उद्योगपति को वास्तविक कर्म से रू-ब-रू कराया. इस दौरान राज्यपाल ने जल, वायु, अग्नि, आकाश की शुद्धता और वास्तिक प्राकृति पर प्रकाश डालते हुए उत्पादों में वास्तविक खुशबू तथा स्वाद को बनाये रखाने को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि एक समय था बचपन में हम छुपछुपाकर मिट्टियां भी खा लेते थे. उस समय मिट्टी की स्वाद और खुशबू हमें नहीं रोक पाती थी, लेकिन आज वैसी स्थिति नहीं रही और ना ही मिट्टी की वह वास्तविक खुशबू और स्वाद रहा. इस दौरान उन्होंने किसी परियोजना को सफल बनाने के लिए कोलाब्रेशन, को-आपरेशन और एक्जुकेशन का मंत्र दिया. इससे पहले उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलित करते सेमिनार का शुभारंभ किया तथा आईसीसी, ओडिशा स्टेट काउंसिल के को-चेयमैन महेंद्र गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया.