-
डीएम को सौंपा ज्ञापन

संबलपुर। संबलपुर फोरम ने ग्रीडको प्रमुख द्वारा दिए बए बयान का पुरजोर विरोध किया है। गौरतलब है कि ग्रीडको प्रमुख ने पिछले दिनों बजली बिल बकाया रखनेवालो का कनेक्सन तत्काल काटे जाने का दिशा-निर्देश जारी किया था। फोरम ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए गुरूवार को डीएम शुभम सक्सेना को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपनेवालो में फोरम के संयोजक श्रीकांत पाणिग्राही, संजय षडंगी, देवकिरण पटनायक, मुकेश जरिवाल, मानस रंजन बख्शी, सुभाषचंद्र साहू, सरोज कुमार साहू एवं रंजीत कुमार रथ प्रमुख शामिल थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
