बजरंगलाल जैन, टिटिलागढ़
स्थानीय नगरपालिका में भाजपा उम्मीदवार ममता जैन ने भारी मतों से जीत हासिल कर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमाया है. भाजपा की इस जीते कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. श्रीमती जैन ने इस जीत का श्रेय भाजपा, पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि जीत के लिए शहरवासियों, सांसद संगीता सिंहदेव को धन्यवाद देना चाहती हूं कि मुझ पर विश्वास और भरोसा किया. शहर में अनेक समस्याएं हैं. जन कल्याण कार्य कर शहरवासियों की बेटी एवं समाज की बहू को कसौटी पर खरा उतरने की बारी है. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचाने के श्रेय अपने पति नवीन जैन को दिया. उन्होंने भाजपा नगर अध्यक्ष प्रशांत षाड़ंगी, जिला भाजपा सचिव मुकेश जैन, सांसद प्रतिनिधि गुलाब सोनी, समाज के बुद्धिजीवी एवं गुरुजनों को सहयोग करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.
उनकी जीत पर उत्कल प्रांतीय प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन एम.रामपुर एवं समाज उत्कल के मायुमं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिंकू अग्रवाल, टिटिलागढ़ एमयूएम शाखा अध्यक्ष अमर जैन, यूपीएमएस शाखा अध्यक्ष प्रकाश गोयल, व्यापारी अध्यक्ष शंभु प्रसाद गोयल, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ईश्वर जैन, नागरिक मंच अध्यक्ष राधाकांत पाढ़ी, महिलामंडल अध्यक्ष संतोष सोनी, लायन ललिता लाठ, पूर्व मंडल संयोजक आशा अग्रवाल, मंडल पूर्व सचिव सरोज अग्रवाल, जेसीआई सिटी अध्यक्ष मनीष गुप्ता आदि ने सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …