कटक. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित दो कार्यक्रमों का आयोजन काठगड़ा स्थित तेरापन्थ भवन में किया गया. नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. तत्पश्चात मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया.
महिला मंडल की अध्यक्ष हीरा बैद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार प्रस्तुत किए तथा सभी बहनों का स्वागत किया. मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य इंदिरा लुनिया ने महिला दिवस पर अपने विचारों की प्रस्तुति दी. समर्पिता गीत का संगान किया गया.
कन्या मंडल की बहनों द्वारा तथा महिला मंडल की बहनों द्वारा बहुत ही सुंदर एवं रोचक पूर्ण तरीके से साध्वी प्रमुख सरदार सती के कथा का दृश्यांकन किया गया. नाटक का संचालन कनक सिंघी ने किया. प्रेरणा सम्मान हेतु रानी बैद का चयन किया गया. प्रेरणा सम्मान का वाचन विनोद नाहटा ने किया तथा उनके जीवन का परिचय मंत्री शशि बिनायकिया ने दिया. रानी देवी बैद का प्रेरणा सम्मान मोमेंटो तथा शाल्यार्पण द्वारा किया गया. महिला दिवस पर भवन समिति के अध्यक्ष हीरालाल खटेड़, युवक परिषद के अध्यक्ष योगेश सिंघी तथा मानिक चंद पुगलिया ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बबीता कोठारी, नूतन बिनायकिया, उपासिका समता सेठिया, निशा पुगलिया, अभातेममं की सदस्य इंदिरा लुनिया ने लेश्या विषय पर वक्तव्य दिया. कार्यक्रम का कुशल संचालन सह मंत्री कविता चोपड़ा ने किया तथा आभार ज्ञापन स्वाति मालू ने किया.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …