-
पीडि़त लोगों ने एसपी से न्याय मांगा
-
टाउन थाना में पुन: मामला दर्ज
संबलपुर। शहर के लोगोंं को हज यात्रा पर ले जाने का झांसा देकर लाखों का ठगी करनेवाले आरोपी मोहम्मद अब्दुल रहीम को हाईकोर्ट से अग्रीम जमानत मिल गई। ठगी के शिकार लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो वे एसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाया है। एसपी ने पीडि़त लोगों को मामले पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस बीच मोहम्मद अब्दुल रहीम के नामपर पुन: एकबार टाउन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में आरोपी ने स्थानीय मोतीझरण, सोनापाली, भूतापाड़ा एवं कुंभारपाड़ा के कुछ लोगों को उमरा हज यात्रा पर ले जाने का भरोसा दिया और करीब 31 लोगों से 36 लाख रूपए की राशि वसूला। किन्तु सही समय पर उन श्रद्धालुओं को हज यात्रा पर नहीं ले जाया गया। अंतत: ठगी के शिकार हुए लोगों ने धनुपाली एवं टाउन थाना में मोहम्मद रहीम के नामपर शिकायत दर्ज करा दिया। इसके बाद से ही रहीम भूमिगत हो गया। करीब दो माह की लूकाछिपी के बाद आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रीम जमानत की अर्जी लगाया और माननीय अदालत ने उस जमानत पर रिहा कर दिया। अब जब रहीम संबलपुर अपने घर पहुंच गया है तो लोग पुलिस का पास पहुंचकर रूपया वापस दिलाने की फरियाद कर रहे हैं। बताया जाता है कि एसपी डा. कनवर विश्वाल सिंह ने उन्हें सहायता का आश्वासन दिया है।