Home / Odisha / ब्रह्मपुर नगर निगम में संघमित्रा का शंखनाद
जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे की मौजूदगी में जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करतीं मेयर पद पर चुनी गयीं संघमित्रा दलेई.

ब्रह्मपुर नगर निगम में संघमित्रा का शंखनाद

जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे की मौजूदगी में जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करतीं मेयर पद पर चुनी गयीं संघमित्रा दलेई.

ब्रह्मपुर. यहां के नगर निगम के चुनाव में बीजू जनता दल (बीजद) ने मेयर पद पर कब्जा जमा लिया है. बीजद की उम्मीदवार संघमित्रा दलेई ने ब्रह्मपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल कर ली है. पेशे से वकील दलाई को कुल 66068 वोट मिले हैं. भाजपा की सबिता सुअर को 45782 वोट मिले हैं. उन्होंने अपनी जीत के लिए शहरवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह ब्रह्मपुर में पार्टी के विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगी. उन्होंने कहा कि यह जीत ब्रह्मपुर की जनता की जीत है. कार्यकर्ताओं की जीत है. हम ब्रह्मपुर में विकास की एक नई दिशा दूंगी.

ब्रह्मपुर. नगर निगम के 42 वार्ड में सर्वाधिक वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार ई. विवेक रेड्डी.

जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर के वार्ड नंबर 1 से बीजद से एम मिनाक्ष, वार्ड नंबर 2 से बीजद से अप्पा राव, वार्ड नंबर 3 से भाजपा से सबिता साहू, वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय से संध्यारानी शुक्ला, वार्ड नंबर 5 से बीजद से पद्मिनी मिश्रा, वार्ड नंबर 6 से बीजद से श्वेतरेखा त्रिपाठी, वार्ड नंबर 7 से बीजद से टी. किशार, वार्ड नंबर 8 से बीजद से जामुला श्रीनु, वार्ड नंबर 9 से बीजद से संतोष सेठी, वार्ड नंबर 10 से बीजद से बिष्णु प्रिया साहू, वार्ड नंबर 11 से बीजद से चित्रसेन महापात्र, वार्ड नंबर 12 से बीजद से सूर्यकांत सुबुद्धि, वार्ड नंबर 13 से बीजद से बबि नायक, वार्ड नंबर 14 से बीजद से गीतारानी पंडा, वार्ड नंबर 15 से बीजद से आर पावनी, वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस से रश्मिता प्रधान, वार्ड नंबर 17 से बीजद से दुर्गा कुमार नायक, वार्ड नंबर 18 से बीजद से अश्विनी पटनायक, वार्ड नंबर 19 से बीजद से कादंबिनी दास, वार्ड नंबर 20 से भाजपा से रंजीता बेहरा, वार्ड नंबर 21 से भाजपा से डी करुणाकर, वार्ड नंबर 22 से भाजपा से बुटु शतपथी, वार्ड नंबर 23 से बीजद से आरती तंती, वार्ड नंबर 24 से निर्दलीय प्रशांत पटनायक, वार्ड नंबर 25 से निर्दलीय नरसिंह सेठी, वार्ड नंबर 26 से निर्दलीय धीरेश सावत, वार्ड नंबर 27 से भाजपा से नीलकंठ साहू, वार्ड नंबर 28 से बीजद से पार्वती प्रधान, वार्ड नंबर 29 से बीजद से संजित पाणिग्राही, वार्ड नंबर 30 से बीजद से ममता पात्र, वार्ड नंबर 31 से बीजद से सुनिता पटनायक, वार्ड नंबर 32 से बीजद से सुरेंद्र महाराना, वार्ड नंबर 33 से बीजद से पुष्पावती राव, वार्ड नंबर 34 से बीजद से त्रिपति पात्र, वार्ड नंबर 35 से बीजद से समीर मिश्र, वार्ड नंबर 36 से बीजद से सोनालि गंतायत, वार्ड नंबर 37 से भाजपा से बनिता साहू, वार्ड नंबर 38 से बीजद से स्वर्णलता सावत, वार्ड नंबर 39 से भाजपा से साबित्री नायक, वार्ड नंबर 40 से बीजद से भागीरथी महाराना, वार्ड नंबर 41 से बीजद से मलय बिसोई, वार्ड नंबर 42 से बीजद से ई विवेक रेड्डी प्रमुख ने जीत हासील की है. उल्लेखनीय है कि 42 वार्ड में ई विवेक रेड्डी ने सबसे अधिक वोट 2326 प्राप्त किया है.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *