-
मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह से पहले योगी आदित्यनाथ को ओडिशा के स्मोक आर्टिस्ट ने धुएं से बनायी अनूठी तस्वीर, कहा-यह तस्वीर ऐसे ही रहेगी लाइव टाइम
-
रंगीन स्मोक आर्ट बनाने पर कर रहा हूं रिसर्च: अभी तक दुनिया में केवल ब्लैक स्मोक आर्ट ही बनता है
शेषनाथ राय, भुवनेश्वर
उत्तर प्रदेश में हौवा बनाने वाले विपक्ष की धुआं उड़ाने वाले योगी आदित्यनाथ को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कटक जिले के एक लोकप्रिय स्मोक (धुआं) आर्टिस्ट दीपक विस्वाल ने उन्हें अपने ही अंदाज में बधाई दी है। दीपक विस्वाल ने योगी आदित्य नाथ की स्मोक से एक तस्वीर बनायी है और इस तस्वीर में उन्हें शपथ ग्रहण लेते हुए विजयी होने की शुभकामना दी है। दीपक का कहना है कि यह तस्वीर ऐसे ही कई वर्षों तक रहने वाली है।
दीपक ने बताया कि पूरी दुनिया में अभी तक ब्लैक स्मोक आर्ट ही बनती है। मैं रंगीन स्मोक आर्ट पर रिसर्च कर रहा हू। इसमें काफी हद तक हमें सफलता भी मिल गई है। रावेंशा यूनिवर्सिटी से पोलिटकल साइंस से ग्रेजुएट दीपक ने कहा कि 2016 से मैं इस पर काम कर रहा हूं। धुंआ से बनी पेंटिंग लाइव टाइम कैसे रहेगी पूछे गए सवाल पर दीपक ने कहा कि इसके लिए हमने काफी अध्ययन किया है। इसके लिए इस पर कुछ केमिकल का प्रयोग कर रहा हू, जिससे यह लाइव टाइम रहती है। तीन प्रकार के केमिकल प्रयोग कर रहा हूं। हालांकि अभी उन्होंने तीन प्रकार के केमिकल का नाम गोपनीय रखा है।
दीपक ने कहा है कि मैं यूपी में योगी की सरकार एवं उनकी कार्यपद्धति में विश्वास करता हूं। यूपी के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को लोगों का खूब समर्थन मिला है। यही कारण है कि 403 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 273 सीट मिली है। यूपी में 37 साल का रिकार्ड तोड़ने एवं चुनाव में सबसे लोकप्रिय राजनीतिक दल के ऊभर कर सामने आने पर मैं योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहता हूं। दीपक ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हैं। इस अवसर पर मैने जलते दीये के स्मोक (धुंआ) से योगी आदित्य नाथ की एक तस्वीर बनायी है और मौका मिलने पर उन्हें यह तस्वीर भेंट करना चाहता हूं। इस तस्वीर को बनाने में मुझे दो घंटे का समय लगा है। योगी आदित्यनाथ की इस तस्वीर के साथ मैने कमल का फुल भी बनाया है। उत्तर प्रदेश में 37 साल से कोई पार्टी सत्ता में दुबारा वापस नहीं आयी थी ऐसे में जब योगी जी दुबारा सत्ता में आए तो मुझे लगा कि इतने बड़े प्रदेश के लोगों ने जब उन्हें दुबारा सत्ता दिया है तो हमें भी अपनी कलाकृति से उनकी तस्वीर बनानी चाहिए।
दीपक ने कहा है कि मैं पिछले पांच साल से स्मोक आर्ट बना रहा हूं। योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से पहले मैने भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, ओड़िशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं अन्य कई लोकप्रिय लोगों की तस्वीर बनायी है। अभी मैं रंगीन स्मोक आर्ट पर काम कर रहा हूं जो कि वास्तव में काफी सुंदर दिखती है।