भुवनेश्वर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पूर्व सांसद वीरभद्र सिंह को राष्ट्रपति भवन आकर मिलने का न्योता दिये जाने के बाद सिंह ने अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर उनसे मुलाकात की. सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत 4 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अनुरोध पर वह अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर उनका आतिथ्य लिया. इस दौरान उनके मयूरभंज के विकास के साथ साथ पुराने स्मृतियों पर भी चर्चा हुई. उल्लेखनीय है कि गत 8 दिसंबर को उत्कल विश्वविद्यालय प्लैटिनम जुबुली कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भुवनेश्वर आये थे. मंच पर वह अपने पुराने मित्र वीरभद्र सिंह के बारे में उन्होंने चर्चा की. तभी केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उनसे कहा था कि वह भी दर्शकों में बैठे हुए हैं. इसके बाद बाद कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात वीरभद्र सिंह राष्ट्पति से मिले थे. इस दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आकर मिलने का न्योता दिया था.
उल्लेखनीय है कि वीरभद्र सिंह 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य थे. इस दौरान उनकी वर्तमान के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जो उस समय राज्यसभा के सदस्य थे, उनसे मित्रता हुई थी.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …